कोलार डेम के पास पर्यटन सुविधायें विकसित करने मिली वन विभाग की हरी झण्डी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कोलार डेम जिससे राजधानी भोपाल के लिये लम्बी पाईप लाईन के जरिये पेयजल की आपूर्ति होती है, के पास पर्यटन सुविधायें विकसित करने के लिये वन विभाग की हरी झण्डी मिल गई है..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग ने सीहोर जिले में स्थित कोलार डेम जिससे राजधानी भोपाल के लिये लम्बी पाईप लाईन के जरिये पेयजल की आपूर्ति होती है, के पास पर्यटन सुविधायें विकसित करने के लिये वन विभाग की हरी झण्डी मिल गई है। 

दरअसल यह डेम ग्राम लावाखेड़ी के अंतर्गत आता है तथा इसकी भूमि वन क्षेत्र में आती है। इसके लिये पर्यटन विभाग ने वन विभाग से चयनित भूमि के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी थी जिस पर परीक्षण उपरान्त वन विभाग ने पर्यटन विभाग को जानकारी दे दी है कि चयनित भूमि वन क्षेत्र में न आकर राजस्व भूमि है। इससे अब पर्यटन विभाग यहां डेम के जलाशय के पास पर्यटकों के लिये रिसोर्ट आदि की सुविधायें विकसित कर सकेगा।