भोपाल की लेक व्यू होटल को पीपीपी मोड पर देने वन विभाग की ने दी हरी झण्डी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह होटल पहले अशोक लेक व्यू के नाम से जानी जाती थी जिसमें केंद्र सरकार की भी हिस्सेदारी थी और कालांतर में यह पूरी तरह राज्य पर्यटन निगम के अंतर्गत आ गई जिसे लेक व्यू रेसीडेंसी होटल नाम दिया गया..!!

भोपाल: राजधानी भोपाल की बड़ी झील किनारे श्यामला हिल्स पर स्थित लेक व्यू होटल को पीपीपी-जन निजी भागीदारी पर देने के लिये वन विभाग ने हरी झण्डी दे दी है। दरअसल यह होटल पहले अशोक लेक व्यू के नाम से जानी जाती थी जिसमें केंद्र सरकार की भी हिस्सेदारी थी और कालांतर में यह पूरी तरह राज्य पर्यटन निगम के अंतर्गत आ गई जिसे लेक व्यू रेसीडेंसी होटल नाम दिया गया। 

अब पर्यटन विभाग इसे पीपीपी मोड पर देना चाहता है जिसमें निवेशक होटल का डिजायन, निर्माण, वित्त संचालन और फिर हस्तांतरण का कार्य करेगा तथा यह होटल विकास, संचालन, रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु 60 वर्षों की लीज पर दी जायेगी। इसके अलावा, इस होटल की भूमि की लीज में भी वृध्दि की जाना है। इस होटल के पास वन विभाग का राष्ट्रीय वन विहार पार्क है। इसलिये यह होटल इस पार्क के ईको सेंसेटिव जोन में तो नहीं है, इसकी एनओसी मांगने के लिये पर्यटन विभाग ने वन विभाग से अभिमत मांगा था।

वन विभाग ने परीक्षण में पाया है कि वन विहार पार्क का ईको सेंसेटिव जोन मात्र सौ मीटर का है जिसके दायरे में यह होटल नहीं आ रही है। इसलिये उसने अपना यही अभिमत पर्यटन विभाग को दे दिया है। अब पर्यटन विभाग इसे पीपीपी मोड पर देने की अगली कार्यवाही कर सकेगा।