वन विभाग की रिपोर्ट : हर साल 29 वन कर्मी हमलों में घायल होते हैं


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वनों के संरक्षण के दौरान अब तक कुल 63 वनकर्मी शहीद हो चुके हैं..!

भोपाल। राज्य में हर साल वन अमले पर अतिक्रमणकारियों, वृक्ष काटने वालों एवं शिकारियों द्वारा 30 हमले होते हैं तथा इसमें 29 वनकर्मी घायल हो जाते हैं। यह जानकारी वन विभाग की संरक्षण शाखा ने जारी की है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनों के संरक्षण के दौरान अब तक कुल 63 वनकर्मी शहीद हो चुके हैं। हर साल वन विभाग 2511 वाहन राजसात करता है तथा हर साल 17 हजार घनमीटर वनोपज जब्त की जाती है जिसका मूल्य 43 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा, वर्ष 2023-24 में वनों में अवैध उत्खनन से प्रभावित 2267 हैक्टेयर क्षेत्र में 519 प्रकरणों के अंतर्गत वन अमले द्वारा कार्यवाही की गई है। 

1 लाख 6 हजार 209 वृक्षों की अवैध कटाई से संबंधित 32 हजार 656 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। अवैध परिवहन से संबंधित 723 वाहन जब्त किये गये हैं जबकि न्यायालय में वन अपराधों से संबंधित 1538 प्रकरण प्रस्तुत किये गये हैं।