वन विभाग के टाइगर फाउण्डेशन को सीएसआर में मिले 16 करोड़ रुपये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्ष 2024-25 में विभिन्न संस्थाओं से कुल 15 करोड़ 92 लाख 25 हजार रुपये प्राप्त हुये हैं..!

भोपाल। राज्य के वन विभाग के अंतर्गत गठित एमपी टाइगर फाउण्डेशन कमेटी को दान एवं कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत वर्ष 2024-25 में विभिन्न संस्थाओं से कुल 15 करोड़ 92 लाख 25 हजार रुपये प्राप्त हुये हैं।

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024-25 में दान एवं सीएसआर के तहत एनटीसीए वचाया इण्डियन आयल कंपनी ये कूनो में चाता पुनर्वास हेतु 9 करोड़ 6 लाख 27 हजार रुपये, एगेव इण्डस्ट्रीज से पूरे मप्र के वनों में महुआ हार्वेस्टिङ्क्षग हेतु 10 हजार रुपये, एनटीसीए से पेंच व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 25 मोबाईल फोन के लिये 7 लाख 50 हजार रुपये, दिनेश राज एण्ड राज मित्तल फाउण्डेशन ट्रस्ट से पेंच टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी संरक्षण हेतु 1 लाख रुपये, बेयरलाचर इण्डिया एडीटिव्स प्रालि से देवास वन में हेबीटेट मेनेजमेंट हेतु 9 लाख 80 हजार रुपये तथा यूनिटी एसएफ बैंक से पेंच टाइगर रिजर्व में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु 7 लाख 13 हजार रुपये मिले हैं। इसी प्रकार, दान एवं सीएसआर के तहत वर्ष 2024-25 में सामग्री मिली है जिसमें पर्न फाउण्डेशन ने कान्हा टाइगर रिजर्व के स्टाफ वेलफेयर हेतु 27 लाख 50 हजार रुपये, पीडब्ल्युसी पेपर मिल लिमिटेड ने कान्हा एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में उपकरण हेतु 60 लाख 49 हजार रुपये एवं डब्ल्युसीटी ने संजय टाइगर रिजर्व में रेस्क्यु वाहन हेतु 11 लाख 7 हजार रुपये प्रदान किये हैं। 

इसके अलावा, सीएसआर के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में जो कार्य किये गये हैं उनके अंतर्गत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ने सतपुड़ा, कान्हा एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लेंटाना उन्मूलन आदि हेतु 5 करोड़ 2 लाख 49 हजार रुपये, द नेचर कन्जरवेंसी ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लेंटाना उन्मूलन, तलाब गहरीकरण हेतु 45 लाख 65 हजार रुपये तथा एनएमडीसी ने माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में दीवार निर्माण हेतु 13 लाख 25 हजार रुपयों का योगदान दिया।

अडानी भी दे चुके हैं सहयोग :

अडानी लाजिस्टिक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में रालामंडल अभयारण्य इंदौर में वन्यजीव रहवास प्रबंधन हेतु 5 लाख रुपये का डोनेशन दिया था।