भोपाल: भारतीय वनसेवा अधिकारीयों की पत्नियों के क्लब 'वनश्री' के कार्यक्रम में पत्नियों की प्रस्तुतियां देखकर आत्म मुग्ध हो गए। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ हुईं संगीता सिंह तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, दीपा शुक्ला श्रीमती श्रेष्ठा धीमान आदि ने क़व्वाली की उम्दा पैरोडी की वहीं स्त्री के विभिन्न स्वरूपों का स्मरण कराया वंदना राठौर ने अपने निर्देशन में प्रस्तुत नृत्य में जिसमें रुचि राजपूत, भारती सिंह, किरण श्रीवास्तव आदि थीं प्रस्तुति ने सभी की वाहवाही बटोरी वहीं मालती शर्मा जी के समूह के नाटक मंचन ने सबको हँसा कर लोटपोट कर दिया।
पिछले कई वर्षों से वनश्री क्लब पति संध्या का आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब की अध्यक्षा नीता असीम श्रीवास्तव ने पति संध्या में पधारे अतिथियों का स्वागत किया और कहा के वन और पर्यावरण के संरक्षण के हेतु कठोर परिश्रम करने वाले अधिकारीयों के सम्मान में यह प्रयास है।
इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रमों की कई प्रस्तुतियाँ हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई, जिसे रीता प्रकाशम ने गाया। वर्तमान प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्य प्राणी शुभरंजन सेन की अर्द्धांगिनी रागिनी सेन ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम में वर्तमान वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, शुभ रंजन सेन प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी, सुदीप सिंह प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पूर्व वन बल प्रमुख अनिमेष शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक पूर्व जीतेन्द्र अग्रवाल, एचएस पावला, एके जैन, एसएस राजपूत, पूर्व वन बल प्रमुख बीपीएस राठौर, जेके मोहंती एवं राजेश श्रीवास्तव के अलावा डाएसपी तिवारी पूर्व मुख्य वन संरक्षक भोपाल उपस्थित रहे।