अफसरों के रुकने चार फॉरेस्ट रेस्ट हाउस को किया जाएगा सुसज्जित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

चार फारेस्ट हाऊस पालपुर, श्योपुर, सेसईपुरा एवं अगरा में स्थित हैं जिनमें अब मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, सेनेट्री सामग्री आदि पर कुल 2 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे..!!

भोपाल: प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान जोकि चीता के रहवास स्थल हैं, के चार फारेस्ट हाऊस को वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने के लिये सुसज्जित किया जायेगा। ये चार फारेस्ट हाऊस पालपुर, श्योपुर, सेसईपुरा एवं अगरा में स्थित हैं जिनमें अब मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, सेनेट्री सामग्री आदि पर कुल 2 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। हालांकि इन रेस्ट हाऊस में पर्यटकों के ठहरने के भी बात भी वन मुख्यालय भोपाल में भेजे गये प्रस्ताव में कही गई है। 

इसी प्रकार, कूनो पार्क के शासकीय वाहनों की मरम्मत एवं सर्विसिंग कार्य के बिल भुगतान हेतु लम्बे समय से लंबित हैं तथा इसके लिये 1 लाख 57 हजार 752 रुपये मंजूर करने का प्रस्ताव भी वन मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा कूनो पार्क प्रबंधन ने चीता जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से सोविनीर परचेस हेतु 2 लाख रुपये का बजट, हेड आफिस से मांगा है। 

गांधीसागर अभयारण्य हेतु मांगे ढाई लाख रुपए चीता के दूसरे रहवास स्थल के लिये तैयार किये जा रहे मंदसौर स्थित गांधीसागर अभयारण्य में 2 लाख 55 हजार रुपये और व्यय किये जायेंगे। इनमें रामपुरा पठार स्थित वनरक्षक भवन की मरम्मत पर 1 लाख 75 हजार रुपये व्यय किये जायेंगे इसके अलावा गांधीसिगर अभयारण्य के अंतर्गत स्थित ईको पर्यटन स्थलों पर भ्रमण हेतु जाने वाले पर्यटकों से शुल्क की वसूली के लिये रसीद बुक छपाई कार्य एवं बेरियर हेतु स्टेशनरी क्रय पर 30 हजार रुपये व्यय किये जायेंगे।