Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में तेज़ उछाल देखी गई हैं. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में तेजी का सिलसिला सुबह से ही लगातार जारी है.
एक तरफ सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही हैं. वहीं, डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी देखने को मिल रही है. फ़िलहाल, सोने का भाव शुरूआती कारोबार 62,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है.
घरेलू बाजार में क्या है भाव-
घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेज़ उछाल है. कई जगहों पर सोने का रेट करीब 100 रुपए की उछाल के साथ 62,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं, चांदी की कीमत भी 70 रुपए की तेजी के साथ ट्रेड कर रही है. इस बढ़ोतरी के बाद चांदी की कीमत 75,150 रुपए प्रति किलोग्राम हैं.
सोने-चांदी में तेज़ उछाल का कारण-
सोने और चांदी के भाव में आई तेजी की वजह US FED का ब्याज दरों को स्थिर रखना और आगे कटौती के संकेत देना बताया गया है.
इसके चलते डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे आ गया है. हालांकि, 10-ईयर बॉन्ड यील्ड भी 4 फीसदी के नीचे फिसल गया. जिससे सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.