सवा करोड़ बहनों के लिए फिर खुशखबरी, 10 सितंबर को आएगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त सीएम मोहन यादव 10 सितंबर को सिंगल क्लिक से 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे..!!

Bhopal: मध्य प्रदेश की 'लाड़ली बहनो' को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। हर माह मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली लाड़ली बहना योजना के 1250 रूपए की राशि लाड़ली बहनों के खाते में सरकार की ओर से ट्रांसफर की जा रही है। लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त सीएम मोहन यादव 10 सितंबर को सिंगल क्लिक से 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

बहनों के खाते में 1612.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं 'मोहन सरकार' 9वीं बार 'लाड़ली बहना योजना' के तहत बहनों को धनराशि प्रदान कर रही है। पिछले महीने सरकार ने बहनों को कुल 1500 रुपये दिए, जिसमें लाडली ब्राह्मण को 1250 रुपये और शगुन के 250 रुपये दिए गए।

आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाडली ब्राह्मण योजना शुरू की। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये देने का निर्णय लिया गया। पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई। अब इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं।