कहा जाता है, कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता आखिरकार राजू के फैन्स और परिवार वालों की भगवान ने सुन ली,और राजू मौत के मुंह से भी वापस लौटकर आ गए।राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है, हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में पिछले 15 दिन से उनका इलाज चल रहा था।
इस बात की पुष्टि करते हुए कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके राजू के फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई।
#rajushrivastav hosh me aa gaye❤️🙏 pic.twitter.com/qNYBhfqsh9
— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) August 25, 2022
राजू बीते कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे और अब उनकी हालत में काफी सुधार है। आपको बता दें कि 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा के बाद से ही वह हॉस्पिटल में बेहोश थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इन सभी के बीच राजू के फैंस और चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
फिलहाल मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरो फिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। जी दरअसल, डॉक्टरों की मानें तो राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और अब इसका इलाज चल रहा है। बीते दिन कॉमेडियन की सेहत से जुड़ी जानकारी सामने आई थी और कहा गया था कि उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटाया जा रहा है।