भोपाल: प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व की सोविनियर दुकानों का सामान अब भोपाल स्थित वन मुख्यालय में भी बिकेगा। इसके लिये वन विभाग की टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी एक नवीन सोविनियर शॉप खोलेगा जिसमें ऑफलाईन एवं ऑनलाईन दोनों प्रकार से सामग्री का विक्रय किया जायेगा। इसका निर्णय वन विभाग ने ले लिया गया है। ऐसा टाइगर फाण्डेशन की आय बढ़ाने के लिये किया जायेगा।
यह सोविनियर शॉप टाइगर फाउण्डेशन ही संचालित करेगा। इस शॉप में विभिन्न टाइगर रिजर्व की सोनिनियर शॉप की सामग्री के अलावा राज्य के संरक्षित वन क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय द्वारा तैयार उत्पाद, वन्यजीव संरक्षण से संबंधित पुस्तकें/प्रकाशन तथा टाइगर फाण्डेशन के क्लोज टु माय हार्ट अभियान के तहत वन्य जीवों पर तैयार लैपल पिन्स यानि बैजेस भी मिलेंगे। इस शॉप का विद्यार्थी एवं आमजन दोनों लाभ उठा सकेंगे।