Gujarat News: अरब सागर में बड़ा हादसा, भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त; दो पायलट लापता


Image Credit : X

भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटना: गुजरात के पास अरब सागर में एक बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक (ICG) के एक हेलीकॉप्टर को पोरबंदर के तट से दूर अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का मलबा मिल गया है।

बताया जा रहा है, कि हेलीकॉप्टर में चालक दल के 4 सदस्य सवार थे, जिनमें से एक पायलट को बचा लिया गया है और बाकी तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। इसके दो पायलट भी लापता हैं।

भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था। तटरक्षक बल ने तलाशी अभियान के लिए चार जहाज और दो विमान तैनात किए हैं।

भारतीय तट रक्षक (ICG) के इस एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ने गुजरात में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान 67 लोगों की जान बचाई। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद, गंभीर रूप से घायल चालक दल को चिकित्सा निकासी के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किमी दूर समुद्र में भारतीय ध्वज मोटर टैंकर हरि लीला में उतार दिया गया।