बुंदेलखंड के केदारनाथ धाम कहे जाने वाले जटाशंकर में जोरदार बारिश, जलमग्न हुआ मंदिर परिसर


Image Credit : X

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित जटाशंकर धाम में बारिश के बाद अनुपम नज़ारा देखने को मिल रहा है। इस धाम को बुंदेलखंड का प्राचीन धाम माना जाता है, और यही कारण है कि इसे बुंदेलखंड का 'केदारनाथ धाम' भी कहा जाता है। 

इलाके में हुई बारिश के कारण ये धार्मिक स्थल जलमग्न हो गया है। मंदिर की सीढियों से लेकर मंदिर परिसर तक सभी ओर झरने बहते दिख रहे हैं। इसी के चलते जटाशंकर धाम में हिलस्टेशन का सा नज़ारा देखने को मिल रहा है।

मंदिर पर स्थित पहाड़ी से जल की तेज धारा बहती दिख रही है। श्रद्धालुओं और भक्तों ने इस मौसम का लुफ्त उठाया और यहां के दर्शनों का आनंद लिया। जटाशंकर धाम में शिव भक्तों ने इस बारिश के दौरान भी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। धाम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि वीडियो दो दिन पुराना है।