मध्यप्रदेश में प्राकृतिक वादियों के बीच सफर करने का रोमांच फिर लौट आया है. पातालपानी-कालाकुंड के लिए हेरिटेज ट्रेन दोबारा प्रारंभ हो गई है. पांच काेच वाली यह हेरिटेज ट्रेन पहले दिन फुल रही. महू और इंदौर के यात्रियों ने इस यात्रा का पूरा लुत्फ उठाया. इस ट्रेन के दोबारा प्रारंभ होने के साथ ही प्राकृतिक वादियों का रोमांच 100 दिन बाद फिर लौटा है।
अंग्रेजाें के जमाने में बने पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज सेक्शन पर यह हेरिटेज ट्रेन चली. 100 दिन के ब्रेक के बाद का इसका रोमांच फिर लौट आया। रविवार से एक बार फिर हेरिटेज ट्रेन की नियमित शुरुआत हो गई। पहले ही दिन ट्रेन के पांचों काेच पूरे फुल रहे। हेरिटेज ट्रेन में बैठे 264 यात्रियों ने हरे-भरे पहाड़ों, झरनों के बीच पूरे साढ़े पांच घंटे का सफर किया।
सफर के दाैरान इन सैलानियाें ने पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाॅटर फाल, वैली ब्रिज, कालाकुंड व चार टनल के राेमांच का भरपूर लुत्फ उठाया।