13 अप्रैल को भोपाल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, वीआईपी रोड से रोशनपुरा तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कार्यक्रम के दौरान पुराने एयरपोर्ट से लेकर रवींद्र भवन और शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा..!!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। इसके चलते कार्यक्रम के दौरान पुराने एयरपोर्ट से लेकर रवींद्र भवन और शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कई सड़कों पर ट्रेपिक को डाइवर्ट किया जाएगा। रोशनपुरा, लालघाट, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसे व्यस्त मार्गों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

अमित शाह के भोपाल आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था..

(सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)

यात्री बसों के लिए डायवर्जन:

इंदौर, उज्जैन आने-जाने वाली बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रुकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग पर बसें मुबारकपुर बायपास चौराहा, खजूरी बायपास चौराहा, बैरागढ़ मार्ग से हलालपुर बस स्टैण्ड पहुंच सकेंगी।

रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेठघाट, वीआईपी रोड, लालघाट, गांधीनगर तिराहा तथा पॉलीटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक मालवाहक, भारी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा चौराहा, नीलबड़ चौराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगलिया छापा, खजूरी रोड, खजूरी बायपास चौराहा एवं मुबारकपुर चौराहा से आवागमन हो सकेगा।

वीआईपी दौरे के दौरान आवश्यकतानुसार रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेठघाट, वीआईपी रोड, लालघाट, गांधीनगर तिराहा एवं गांधीपार्क तिराहा तक सामान्य दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

बैरागढ़, राजा भोज एयरपोर्ट, राजगढ़-ब्यावरा जाने वाले वैकल्पिक मार्ग के तौर पर भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा चौराहा, नील बड, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगलिया छाप, खजूरी रोड, खजूरी बायपास चौराहा-मुबारकपुर चौराहा का उपयोग कर सकेंगे।

सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ भाबर, झगरिया होकर जा सकेंगे।

शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा, राजा भोज एयरपोर्ट की ओर प्रभात चौराहा, जे.के. रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बाईपास रोड, भानपुर, चौराहे के आसपास, नई जेल, गांधीनगर तिराहा से होकर जाया जा सकेगा।