MP में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बोलेरो..8 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दमोह जिले के सिमरी के पास हुई दुर्घटना, घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू..!!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत सिमरी गांव के पास महादेव घाट सुनार नदी के पुल पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। सुबह करीब 11 बजे एक बोलेरो कार नियंत्रण खो बैठी और पुल से नदी में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मृतकों में एक बच्चे सहित पांच महिलाएं शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मंगलवार सुबह जबलपुर जिले के निकट कटंगी पौड़ी गांव के निवासी दो बोलेरो वाहनों में सवार होकर दमोह जिले के हिंदौरिया थाना अंतर्गत घाटपिपरिया गांव से कैंसर की दवा लेकर लौट रहे थे। इसी बीच, सिमरी के पास सुनार नदी पर बने पुल पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।