IAS Officers Transferred: MP में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 26 IAS ऑफीसर्स का ट्रांसफर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएस अनुराग जैन ने बड़ा कदम उठाते हुए, रातों-रात 26 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है..!!

IAS Officers Transferred: सीएस अनुराग जैन की नियुक्ति के बाद मोहन सरकार ने सोमवार रात पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 26 आइएएस अफसरों की जिम्मेदारी बदल दी गई। एसीएस स्तर के 2, पीएस स्तर के 5, सचिव स्तर 2 समेत अन्य अफसर हैं। जहां जिसकी उपयोगिता है, उन्हें वहां जिम्मेदारी दी गई है। 

सीएस अनुराग जैन ने बड़ा कदम उठाते हुए, रातों-रात 26 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। शुक्ला सीएमओ से मंडलोई पहुंचे, मनु से ऊर्जा ली, लंबे समय बाद प्रियंका दास को एनएचएम से हटाकर सलोनी सिडाना को कमान सौंपी गई। कुछ अधिकारियों पर अतिरिक्त बोझ कम किया गया है और कुछ को उनकी क्षमता के अनुसार नया और अतिरिक्त काम सौंपा गया है।

Image
Image
Image
Image
Image
Image
Image
Image
Image

सीएमओ में तैनात रहे दो पीएस संजय शुक्ला और राघवेंद्र कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्ला को शहरी विकास के लिए भेजा गया है। उनसे महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी ले ली गई है।

मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए पीएस राघवेंद्र सिंह को कुछ जिम्मेदारियां वापस लेकर बड़े स्तर पर काम करने की छूट दी गई है। शहडोल संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला को वापस बुलाकर सुरभि गुप्ता को पदस्थ किया गया है।

वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मध्य प्रदेश इकाई में तत्कालीन सरकार के समय से पदस्थ मिशन संचालक प्रियंका दास को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर हाल ही में मंडला कलेक्टरेट से हटाई गई आईएएस सलोनी सिडाना को उपरोक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसीएस मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग लेने के बाद हाल ही में एसीएस पद पर पदोन्नत हुए नीरज मंडलोई को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया गया। सपनि का एमडी भी बनाया गया है। सरकार ने बंद पड़े निगम को पुनर्जीवित करने की घोषणा कर कामकाज शुरू कर दिया है।

कुछ दिन पहले पीएस गुलशन बामरा ने पशुपालन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें पर्यावरण के लिए भेजा था। अब जनजातीय कार्य विभाग में भेजा गया है।

पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार को हाल ही में पशुपालन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे वापस ले लिया और उन्हें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया।

पीएस उमाकांत उमराव को पशुपालन और डेयरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिस पर मुख्यमंत्री लगातार जोर दे रहे हैं। पत्रक में सीएमओ और मंत्रालय में तबादले का संकेत दिया गया है।

बताया गया कि सीएम की सहमति के बाद सीएस अनुराग जैन ने विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत और मध्य प्रदेश के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए नई टीम का खाका तैयार किया है। सूत्रों की मानें तो यह बदलाव का हिस्सा है, इसमें सीएमओ और मंत्रालय स्तर पर बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।