युवाओं को इच्छाशक्ति की जरूरत है उन्हें ख़ुद से मोटिवेट होने की जरूरत है अब समय नहीं इधर उधर देखने का। सही चीजों को नजरअंदाज करना युवाओं के लिए घातक साबित होगा। उक्त बातें राष्ट्रवादी चिंतक के एन गोविंदाचार्य ने जियो जागो फाउंडेशन के 13 वां स्थापना दिवस पर मोटिवेट भारत नाम से कार्यक्रम में दिल्ली के आईटीओ स्थित हिंदी भवन में कही। श्री गोविंदाचार्य ने जियो जागो फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर प्रभाकर के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में जोश व आत्मविश्वास पैदा करने का काम करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की । फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर प्रभाकर ने कहा कोई उम्र से युवा नहीं होता आज के युवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर रहें है अपने अंदर के हार्डवेयर में भी सही सॉफ्टवेयर डालने की जरूरत है। फाउंडेशन मुख्य रूप से महिलाओं, छात्रों, व स्वास्थ्य को लेकर देश भर में काम करता है। बतौर मुख्य अतिथियों में
देश के विख्यात मोटिवेशनल प्रवक्ता राजेश अग्रवाल, लोकभारती एजुकेशन सोसाइटी के अरुण भूटानी, दूरदर्शन की पत्रकार अल्का सिंह सभी ने अपनी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।