आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल से पहले फ्लाइट के टिकट की कीमत 6-7 गुना तक बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से अहमदाबाद का किराया 30,000 से ज्यादा हो गया है।
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। मैच के चलते ही इंडिगो शनिवार को बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए छह डायरेक्ट फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है। टिकटों की कीमतें 30,999 रुपए से शुरू हैं। आम दिनों में बेंगलुरु से अहमदाबाद जाने वाली वन-वे फ्लाइट की एक टिकट की शुरुआती कीमत 5,700 रुपए रहती है।
वडोदरा के लिए भी टिकट प्राइस हाई है। वडोदरा से सड़क मार्ग से लगभग दो घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से वडोदरा की फ्लाइट का किराया 20,000- 25000 रुपए तक पहुंच गया है।
अहमदाबाद में 4 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार जैसी लग्जरी होटल का एक रात का किराया भी 2 लाख रुपए तक पहुंच गया है। आम तौर पर इनका किराया 20- 25 हजार रुपए होता है। वहीं नॉर्मल होटल का किराया भी 10,000 तक हो गया है।