ट्रंप की जीत की खुशी में बाबा महाकाल को डॉलर की माला, विदेशी भक्त ने किया गुप्तदान


Image Credit : X

वैसे तो बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले चढ़ावे में कई तरह की चीजें चढाई जाती है। कोई सोना चढ़ाता है, तो कोई चांदी और डायमंड से बने मुकुट, छत्र और आभूषण बाबा महाकाल के मंदिर में दान में देता है। 

अब बाबा महाकाल को चढाई गई डॉलर माला श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके बाद बाबा महाकाल के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की नज़र अपने आप ही बाबा महाकाल को चढ़ाए गए डॉलर नोटों की माला की तरफ़ खिंची चली जा रही है। भक्त इसे देखकर दंग हैं। 

दरअसल बाबा के एक भक्त ने महाकालेश्वर को डॉलर नोटों की माला चढ़ाई है। कहा जा रहा है कि डॉलर नोटों की यह माला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी साझा करने और जश्न मनाने के लिए चढाई गई। कहा ये भी जा रहा है कि जिस भक्त ने महाकाल को डॉलर की माला चढ़ाई, उसने महाकाल के दरबार में ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना की थी। अपनी इच्छा और ट्रंप की जीत की खुशी में भक्त ने बिना देर किए महाकाल को गुप्त दान किया और डॉलर नोटों की माला चढ़ाई।

दरअसल भगवान महाकाल के दरबार में रोज़ाना बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और कुछ न कुछ दान या उपहार भी लेकर जाते हैं। अधिकांश भक्त भगवान को सोने और चांदी के आभूषण और नकदी चढ़ाते हैं। लेकिन शनिवार सुबह महाकाल की भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने भगवान को अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाई। लेकिन गुप्त दान, किसने और क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हुआ है। गुप्त रूप से दान किए गए डॉलर के नोटों की यह माला तीन फीट से अधिक लंबी है। इस माला में अमेरिकी डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हुए हैं। बीच में लाल घेरे में जय-जय महाकाल भी लिखा हुआ है।