पांच वर्षों में उच्च शिक्षा हेतु बैंकों से ऋण लेने वाले 7 हजार विद्यार्थी डिफाल्टर हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, इन पांच सालों में 395 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक बैंकों से ऋण लिया जिसकी कुल राशि 95 करोड़ 56 लाख रुपये है..!!

भोपाल: वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच इन पांच वर्षों में प्रदेश में 73 हजार 504 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा हेतु बैंकों से ऋण लिया परन्तु इस अवधि में 7 हजार 294 विद्यार्थी ऐसे भी रहे जो बैंकों का ब्याज/ऋण चुकानें में डिफाल्टर भी रहे। 

राज्य के उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, इन पांच सालों में 395 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक बैंकों से ऋण लिया जिसकी कुल राशि 95 करोड़ 56 लाख रुपये है। वर्ष 2023-24 में एक प्रकरण ऐसा आया जिसमें ऋण लेने वाले एक विद्यार्थी अमित खातकर की पढ़ाई के दौरान मृत्यु होने पर राज्य वह शासन द्वारा 9 लाख 82 हजार 567 रुपये अनुदान देकर उसका ऋण खाता बंद कराया गया।