प्रदेश में पिछले तीन सालों में आग लगने की 31 हजार घटनाएं दर्ज हुईं


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार, गर्मी के मौसम में ज्यादातर आग लगने की घटनाएं होती है..!!

भोपाल: राज्य के वनों में पिछले तीन सालों में आग लगने की कुल 30 हजार 901 घटनाएं दर्ज हुई है। वन विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार, गर्मी के मौसम में ज्यादातर आग लगने की घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिये प्रत्येक वन मंडल में केंद्र सरकार से स्वीकृत कार्ययोजना में आग रोकने व नियंत्रण हेतु विस्तृत निर्देश रहते हैं। 

वनों में आग लगने की सूचना हेतु त्वरित सूचना तंत्र-फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम केंद्र के फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा विकसित किया जा रहा है। स्वयं वन विभाग के तकनीकी सूचना तंत्र के माध्यम से भी आग लगने की घटनाओं की निगरानी की जा रही है। इसका नतीजा यह आया है कि अब आग लगने की सूचना आठ घण्टे के बजाय 2 घंटे में मिल रही है तथा आग से प्रभावित क्षेत्र 11 हेक्टेयर से घटकर 3 हेक्टेयर प्रति पॉइंट हो गया है।