संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। उनके इलाके में बिजली की बड़ी चोरी पकड़ी गई है। जी हां यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी। इस बात का खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ।
मामले को लेकर DM का कहना है, कि पूरे क्षेत्र को बिजली चोरी से मुक्त करा देंगे। बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई। बताया जा रहा है, कि मस्जिद की छत से कटिया फंसाकर छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी, पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया गया।
मामले को लेकर संभल SP का कहना है, कि बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा और कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी। दरअसल शनिवार की सुबह डीएम व एसपी के नेतृत्व में पहुंची टीम को मस्जिद, मदरसे व घरों में कनेक्शन टूटे मिले। मस्जिद में बड़ी मात्रा में बिजली के तार, पंखे, फ्रिज और अन्य उपकरण पाए गए, जिनका उपयोग बिना मीटर के किया जा रहा था। प्रशासन ने इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर दोषियों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
संभल में मस्जिदों और मदरसों से ही पूरे इलाके में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। हैरानी की बात यह है कि यह बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र में हो रही थी। शनिवार सुबह पांच बजे से डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में तहसील नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम ने दीपा सराय, खग्गू सराय, टिमर दास सराय, अंजुमन समेत कई इलाकों में छापेमारी की।
आपको बता दें, कि उत्तर प्रदेश का संभल करीब एक महीने से बहस के केंद्र में है। जामा मस्जिद के प्राचीन मंदिर होने के दावे के बाद यहां सर्वे को लेकर हंगामा मच गया है। सर्वे के बाद हुई हिंसा में 4 युवकों की जान चली गई। पूरी घटना का जमकर राजनीतिकरण किया गया।