Bhopal News: अब राजधानी भोपाल से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। राजधानी भोपाल के घोड़ा नक्कास इलाके में इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक मोबाइल की शॉप पर इनकम टैक्स पुलिस ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में ग्लोबल मोबाईल और बिना बिल के कई जब्त किए गए हैं।
सूत्रों के हवाले से ये ख़बर सामने आई है, कि घोड़ा नक्कास इलाके की कई और भी दुकानों पर आईटी विभाग की कार्रवाही की गई है। दरअसल टैक्स बचाने के लिए दुकानदार आमतौर पर पक्के बिल के बजाए उपभोक्ताओं को कच्चे बिल पर ही या बिना किसी बिल के ही मोबाइल और अन्य सामग्री बेच दिया करते हैं। जिसके चलते सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी के चलते आयकर विभाग ने यहां रेड डालकर अवैध बिलिंग और अवैध मोबाइल पकड़े हैं।