Indore News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सचिव पर चाकू से हमला, हिरासत में आरोपी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Indore News: मामले में पुलिस ने कैब चालक शैलेश पुत्र रमेश अहिरवार निवासी रविदासपुरा को हिरासत में ले लिया है,घटना में प्रयुक्त चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है..!!

Indore News: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सचिव रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में चाकू से हमला कर दिया गया। हमला एक कैब चालक ने किया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उससे मिलने अस्पताल पहुंचे। 

पुलिस के अनुसार रवि के बेटों को रेलवे स्टेशन जाना था। इसके लिए उन्होंने उबर कंपनी से कैब बुक की थी। कैब में सामान रखने को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। कहासुनी होती देख रवि घर से बाहर आए और समझाने लगे। इस दौरान चालक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

चाकू से रवि के हाथ, पेट और सीने पर चोटें आई हैं। इसके चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। 

मामले में पुलिस ने कैब चालक रविदासपुरा निवासी रमेश अहिरवार पुत्र राम को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू और कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने सामान को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला करने की बात भी कबूल की है।