Indore: ये कैसा सम्मान, अंबेडकर के चित्र को घुटने पर रख..भाषण के बिंदु लिखते रहे पटवारी ..BJP ने उठाए सवाल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जीतू पटवारी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश के संविधान का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, आरक्षण का अपमान है, उन्होंने कहा कि जैसे रावण को अमर होने का अहंकार हो गया था, वैसे ही बीजेपी को सत्ता का अहंकार हो गया है...

संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का गुस्सा और विरोध प्रदर्शन  जारी है। इस मुद्दे पर सोमवार 23 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में धरना और रैली की।जीतू पटवारी ने ऐलान किया कि बाबा साहब के अपमान के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। हर शहर में विरोध प्रदर्शन होंगे।

लेकिन इसी बीच कांग्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पटवारी और कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, कि ये है कांग्रेस का चरित्र....? ये है कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर....? बाबा साहेब के सम्मान का कांग्रेस का ढोंग हुआ उजागर.... मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में बाबा साहेब के सम्मान के नाम पर निकाली पदयात्रा में किया बाबा साहेब का अपमान.... बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र को घुटने पर रखकर , चित्र के पीछे लिखते रहे अपने भाषण के बिंदु.... पास खड़े नेताओ ने याद दिलाया कि सामने मीडिया देख रही है तो घुटने पर से बाबा साहेब का चित्र हटाया... बाबा साहेब के इस अपमान पर कांग्रेस नेतृत्व को माफ़ी माँगना चाहिये और जीतू पटवारी को तत्काल पद से हटाना चाहिये....

आपको बता दें, कि बाबा साहेब अंबेडकर की विरासत पर गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के कुछ ही सेकंड के भीतर ही इस बात को लेकर देशभर में कांग्रेस और उसके सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर होड़ लगी है, कि बाबा साहब का सच्चा अनुयायी कौन है, इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है, इसमें कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस मुद्दे पर आवाज उठा रही है, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर में रैली निकाली और अमित शाह, जीतू पटवारी के इस्तीफे की मांग की और आक्रोश भी जताया। उन्होंने कहा- कांग्रेस कार्यालय पर हमला इंदौर में पुलिस प्रशासन की लचरता का प्रमाण है! भाजपा में शामिल हुए गुंडों और अपराधियों पर कार्रवाई न होना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश के संविधान का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, आरक्षण का अपमान है, उन्होंने कहा कि जैसे रावण को सत्ता का अहंकार था, वैसे ही बीजेपी को भी सत्ता का अहंकार होना चाहिए। उन्होंने कहा बीजेपी को बाबा साहब के अपमान पर खेद व्यक्त करना चाहिए था, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए था या अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन कुछ नहीँ हुआ।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, कल मंगलवार को कांग्रेस मध्य प्रदेश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करेगी, मार्च करेगी और अमित शाह का इस्तीफा मांगेगी और संविधान की रक्षा की शपथ लेगी. उन्होंने कहा कि कल पूरे प्रदेश में एक नारा गूंजेगा ''बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।''