भोपाल: प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडियों एवं 298 उपमंडियों में तौल-कांटे से तौल की जानकारी ई-अनुज्ञा पोर्टल पर कैप्चर होगी। इसके लिये राज्य मंडी बोर्ड ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। तौल-कांटे से तौल की मात्रा को स्वचालित रुप से ई-अनुज्ञा पोर्टल पर कैप्चर किये जाने की कार्यवाही के लिये आवश्यक प्रक्रिया के निर्माण हेतु मंडी बोर्ड ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक नियमन, उप संचालक प्रांगण, कार्यपालन यंत्री मुख्यालय एवं चीफ प्रोग्रामर आईटी नियुक्त किये गये हैं।
यह समिति तौल-कांटों को ई-अनुज्ञा पोर्टल से लिंक करने के संबंध में उपलब्ध तकनीक का अध्ययन कर इसका प्रदेश की मंडी समितियों में क्रियान्वयन हेतु प्रक्रिया का निर्धारण करने की कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करेगी।
यह मिलेगा लाभ :
मंडियों में कृषक अपनी फसल का विक्रय करने आते हैं तथा उपज को तौलने में प्रयुक्त होने वाले तौल-कांटे से तौल की जानकारी आटोमेटिक ढंग से मंडी बोर्ड के ई-अनुज्ञा पोर्टल पर दर्ज होने से कृषकों को उनकी उपज के सही तौल का भुगतान मिल सकेगा एवं व्यापारी द्वारा मंडी से उठायी कृषि उपज की सही मात्रा भी प्रदर्शित हो जायेगी।