प्रदेश की कृषि उपज मंडियों के टैली सॉफ्टवेयर में 13 नई मदें जोडऩे के निर्देश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भ्राज्य मंडी बोर्ड मुख्यालय भोपाल ने सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश भेजकर कहा है कि इस टेली साफ्टवेयर में 13 नवीन मदें भी कियेट की जायें..!!

भोपाल: प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडियों में हिसाब-किताब यानि आय एवं व्यय ऑनलाईन रखने के लिये टेली साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है जिसमें दैनिक लेखा संधारण एवं लेजर आदि तैयार करने की भी सुविधा है। अब भ्राज्य मंडी बोर्ड मुख्यालय भोपाल ने सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश भेजकर कहा है कि इस टेली साफ्टवेयर में 13 नवीन मदें भी कियेट की जायें। 

ये 13 नवीन मदें हैं : जीपीएफ पेयबल, एनपीएस पेयबल, सीपीएफ पेयबल, इन्श्योरेंस प्रीमीयम पेश्बल, ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम, प्रोफेशनल टैक्स, जीएसटी रेंट रिसिव्हड (इन सभी मदों की करेंट लायबिलिटीज), इनकम टैक्स-सेलरी, इनकम टैक्स-कान्ट्रेक्टर 2 प्रतिशत, जीएसटी एट द रेट 2 प्रतिशत, लेबर वेलफेयर टैक्स (इन सभी मदों की ड्युटीज एण्ड टैक्सेस) तथा फिक्स डिपाजिट (इस मदों में सिर्फ डिपाजिट-एसेट्स)। 

मंडी बोर्ड मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि इन मदों के अलावा भी कृषि उपज मंडी को कोई अन्य मद क्रियेट करना है तो वह मुख्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी 2025 तक यह टेली साफ्टवेयर तैयार किया जाना है।