कृषि उपज मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाई जाये क्योंकि मंडियों में कृषकों एवं व्यापारियों के बीच आवश्यक सुविधायें तथा सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना मंडी समिति से अपेक्षित है..!!

भोपाल: राज्य के कृषि विभाग के अंतर्गत कार्यरत एमपी मंडी बोर्ड ने सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश जारी कर कहा है कि मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाई जाये क्योंकि मंडियों में कृषकों एवं व्यापारियों के बीच आवश्यक सुविधायें तथा सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना मंडी समिति से अपेक्षित है। 

इसलिये मंडी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के प्रवेश से कोई अप्रिय घटना न हो, मंडी निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और सुरक्षाकर्मी निर्धारित ड्रेस में रहें, रात्रिकालीन गश्त की जाये, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाये जो बंद न रहें, मंडी प्रांगण में विद्युत व्यवस्ािा रहे, हम्मालों, तुलावटियों को पहचान पत्र दिये जायें और असामान्य घटना होने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाये।