स्टेट हेलीकाप्टर की 45 लाख प्रीमीयम में बीमा प्रस्ताव मंजूर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

स्टेट हेलीकाप्टर एयरबस ईसी 155 बी1 का 45 लाख रुपये प्रीमीयम वाला बीमा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग ने अपने डल इंजन स्टेट हेलीकाप्टर एयरबस ईसी 155 बी1 का 45 लाख रुपये प्रीमीयम वाला बीमा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इस हेतु बिड जारी की गई थी जिसमें तीन बीमा कंपनियों ने भाग लिया था जिसमें से न्यू इण्डिया इंस्श्युरेंस कंपनी की बिड दर सबसे कम आई जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 

दरअसल पहले भी इस कंपनी ने हेलीकाप्टर का बीमा किया था परन्तु इस बार उसने प्रीमीयम कर दर 50 लाख रुपये ज्यादा बता दी थी जिस पर विमानन विभाग ने बिड जारी कर दी जिसमें अब उक्त कंपनी ने बिड दर 45 लाख रुपये दी।