IPL 2025: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। भज्जी फिलहाल आईपीएल 2025 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आर्चर पर कटाक्ष किया, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया है। हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर ऑन एयर नस्लीय टिप्पणी की। इसके चलते सोशल मीडिया पर भज्जी की काफी आलोचना हुई और उन पर बैन लगाने की मांग भी हुई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। जोफ्रा आर्चर के बारे में बात करते हुए भज्जी ने ब्लैक टैक्सी का उदाहरण दिया और फिर फैन्स के गुस्से का शिकार बन गए। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'लंदन में काली टैक्सियों का मीटर तेज चलता है और यहां आर्चर सर का मीटर भी तेज चलता है।
'सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हरभजन सिंह की कड़ी आलोचना की। एक वर्ग ने हरभजन सिंह से माफी मांगने को कहा, जबकि कुछ यूजर्स ने भज्जी की कमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। हालाँकि, हरभजन सिंह की ओर से इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'हरभजन सिंह ने हिंदी कमेंट्री में जोफ्रा आर्चर को हाई मीटर वैल्यू वाला ब्लैक टैक्सी ड्राइवर कहा।' यह घृणित एवं घृणित है। कृपया उन पर प्रतिबन्ध लगाइये। वहीं एक यूजर ने पोस्ट किया, 'हरभजन को माफी मांगनी चाहिए।'
उन्होंने आईपीएल कमेंट्री के दौरान जोफ्रा आर्चर को ब्लैक लंदन टैक्सी कहा था, शर्मनाक। जोफ्रा आर्चर, के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच एक बुरा सपना था। आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। इसके साथ ही आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
आर्चर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए। मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को हाई स्कोरिंग मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/6 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी।