IRCTC करा रहा 7 ज्योतिर्लिंगों समेत रामलला के दर्शन, ऐसे बुक कर सकते हैं टूर पैकेज


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना हर किसी का सपना होता है. हर कोई सोचता है कि इस जीवन में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लें. आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक सस्ता पैकेज लाया है..!!

IRCTC Tour Package: इस बार आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। आईआरसीटीसी की ओर से अयोध्या से नासिक, वाराणसी तक कई धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

इन स्थानों पर होंगे दर्शन-

बता दें कि इस 9 रातें और 10 दिनों के रेल टूर पैकेज का आयोजन 5 फरवरी, 2024 से होगा. यह पैकेज राजकोट से शुरू होगा. इस पैकेज के माध्यम से आप अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक का दौरा कर सकते हैं. पैकेज में यात्रियों को राउंड ट्रिप रेल टिकट, आवास और नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन प्रदान किया जाएगा. यात्री राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, साबरमती, नडियाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, डाहोड, मेघनगर, रतलाम से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. 

स्लीपर क्लास का किराया 20,500 प्रति व्यक्ति..

यदि आप स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 20,500 रुपये और यदि आप तीसरी श्रेणी में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 33,000 रुपये।

सेकंड एसी क्लास का किराया 46,000 प्रति व्यक्ति..

वहीं, सेकंड एसी क्लास में यात्रा करने पर किराया 46,000 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा और वहां से बुकिंग करनी होगी।