मुंबई. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को हाल ही में अपने देवर की शादी में देखा गया. वे खुद भी दुल्हन जैसी नजर आ रहीं थीं. वे इतनी सुंदर दिख रहीं थीं कि उनसे चाहकर भी नजरें नहीं हटीं। उन्होंने विवाह में रस्मे भी अदा की। कुल मिलाकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने अपने देवर की शादी में रंग-जमाने में जरा भी कोस कसर नहीं छोड़ी।
कुछ दिनों पहले ही आनंद पीरामल के ममेरे भाई आदित्य शाह अपनी गर्लफ्रेंड प्रज्ञा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं। पूरा पीरामल और अंबानी परिवार इसमें शामिल हुआ था, जिसकी तस्वीरें अब एक-एक करके सामने आ रही हैं। बेटी के ससुराल में पहली शादी अटेंड करने के लिए मुकेश अंबानी भी पहुंचे. ईशा अंबानी अपने सास-ससुर के साथ शादी में पहुंची थीं. उन्होंने हमेशा की तरह अपनी रॉयल अपीयरेंस से सबका दिल चुरा लिया। ईशा अंबानी ने इस दौरान एक डार्क ग्रे कलर-कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था। यह थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स था जिसमें मोनोटोन पैटर्न वाली चोली के साथ मैचिंग दुपट्टा और ए-लाइन स्कर्ट शामिल थी। इस खूबसूरत अटायर को सिल्क-शिफॉन, जाली-कैनवास साटन जैसे मिक्सड फैब्रिक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया था। ईशा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी की थी।