भोपाल में पूर्व CS बैस और पूर्व मंत्री के करीबी बिल्डरों के ठिकानों पर IT का छापा, कई जगहों पर तलाशी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal Income Tax Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस और पूर्व मंत्री के करीबी राजेश शर्मा समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी..!!

Bhopal Income Tax Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग के छापों से हड़कंप मच गया है। आईटी की टीम ने बिल्डर राजेश शर्मा और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू समेत अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी हैं। उनका प्रॉपर्टी से जुड़ा बड़ा कारोबार है।

बुधवार सुबह राजेश शर्मा के सभी 52 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 500 अधिकारी और सीआईएसएफ जवान मौजूद रहे। जांच टीम को 10 लॉकर और बड़ी मात्रा में आभूषण मिले। जिनका मूल्यांकन किया जाएगा।

आईटी की कार्रवाई में भोपाल के अलावा ग्वालियर और इंदौर में भी छापेमारी की गई। भोपाल के नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन सहित अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई।

आयकर विभाग की टीम ने राजेश शर्मा और साहू के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के घर पर भी छापेमारी की। ये लोग जमीन कारोबार से भी जुड़े हैं। दीपक भावसार पूर्व मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में उनकी काफी जमीनें हैं। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें 8-10 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

आपको बता दें, कि राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और भोपाल क्रशर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं। राजधानी भोपाल समेत आसपास के इलाकों में उनके खनन, क्रशर और निर्माण कार्य चल रहे हैं। वह सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के करीबी हैं। सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य भी कराते हैं। वह पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के बेहद खास माने जाते हैं।