भोपाल: जबलपुर जिले में शत्रु सम्पत्तियां हैं। प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, जबलपुर जिले की तहसील ग्रामीण जबलपुर में जमुनिया ग्राम में मोहम्मद हसन के नाम से 5.02 हैक्टेयर भूमि एवं ग्राम बरेला में 1.2330 हैक्टेयर निष्क्रांत संपत्ति में, ग्राम जमुनिया में ही 5.02 हैक्टेयर असिंचित रिक्त भूमि, ग्राम बरेला में 1.2330 हैक्टेयर पर एक मकान-1 हनुमान मंदिर-वन विभाग का डिपो वाल-बिहार सामुदायिक भवन-5 कच्चे मकान, तहसील सिहोरा के ग्राम कोडामपुर में बिसमिल्ला के नाम से 0.96 हैक्टेयर, नजूल सिहोरा ग्राम में छोटेलाल के नाम से 180 वर्गमीटर, मीराबाई के नाम से 60 वर्गमीटर, कल्पना के नाम से 115.38 वर्गमीटर, दर्शन कुमार के नाम से 136 वर्गमीटर, ग्राम कोडमपुर में तलैया रिक्त 0.96 हैक्टेयर, तहसील मझौली के ग्राम धनगवां में नन्ही बाई के नाम से अलग-अलग 0.50 एवं 0.54 हैक्टेयर, ग्राम खसरी में केतकी बाई के नाम से 0.48 एवं 0.10 हैक्टेयर, ग्राम ख्रलरी में लक्ष्मी प्रसाद के नाम से 0.16 हैक्टेयर, तहसील गोरखपुर के के ग्राम गोरखपुर में सलीम खान के नाम से 0.154 हैक्टेयर, तहसील शत्रु सम्पत्ति (ऐसे व्यक्तियों के स्वामित्व की भूमि जो पाकिस्तान में चले गये थे) है।
जबलपुर में भी है शत्रु सम्पत्ति

Image Credit : X