भोपाल: कैग रिपोर्ट 2022 में बताया गया कि जबलपुर जिले के चार ग्रामों यथा सिंघलद्वीप एक एवं दो, ग्राम लखना और ग्राम जैतना के पांच सर्वे नंबरों में शामिल 5.98 हैक्टेयर शासकीय भूमि,जिसका वर्ष 2022-23 की कलेक्टर मार्गदर्शिका दरों के अनुसार बाजार मूल्य 56 लाख 63 हजार रुपये है और जो भू सर्वेक्षण अभिलेख में तालाब के रुप में दर्ज है, बिना किसी वैध अधिकारी के निजी व्यक्तियों को हस्तांतरित कर दिया गया गया था।
बार-बार अनुरोध के बावजूद भूमि के स्वामित्व के हस्तांतरण की सत्यता को सत्यापित करने के लिये कोई वैध अभिलेख आडिट को प्रस्तुत नहीं किया गया। इस मामले से अवगत कराने पर राज्य सरकार ने जबलपुर के संबंधित तहसीलदार को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।