तकनीक के सदुपयोग से निखर रही हैं पत्रकारिता: डॉ. नवीन आनंद जोशी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

JUMP की दमोह इकाई का पत्रकार मिलन और समाजसेवियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

हटा (दमोह)। जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश "जम्प" की दमोह ईकाई  द्वारा आज हटा के उमा पैलेस में पत्रकार मिलन और समाजसेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।,कार्यक्रम में जम्प यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनन्द जोशी ने कहा कि यह समय पत्रकारिता का स्वर्णिम काल है, जिसमें विचारों का संप्रेषण बड़ी तेजी से होता है।

तकनीक का सदुपयोग करके बेहतर पत्रकारिता की जा सकती है आपने कहा कि आंचलिक पत्रकारों की खोजी और प्रामाणिक खबरों से ही बड़े समाचार पत्र, एवम्  टीवी चैनल अपना प्रभुत्व जमाते हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार पंडित श्याम सुंदर दुबे ने कहा कि पत्रकार आत्मा के इंजीनियर होते हैं ,वे अपनी लेखनी के कौशल से जनमानस की राय बदलने का माद्दा रखते हैं। कार्यक्रम को जंप के उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,पूर्व सैनिक अनन्तराम पांडे, पूर्व विधायक उमा देवी खटीक,पत्रकार संजय जैन ने भी संबोधित किया।

मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जंप के जिला अध्यक्ष आकाश पौराणिक ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम में कोविड काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारो,समाजसेवियों,हटा में गौ सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सुरभि गौ सेवक, सेवा भावी समिति,जनहित संगठन,कलचुरी सेवा समिति,लखन लाल सेवा समिति, को प्रशस्ति पत्र ,शील्ड देकर सम्मानित किया गया।