भोपाल: राज्य के एमएसएमई विभाग ने देवास जिले के कालूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया है। इसे 12 साल पहले 17 जनवरी 2012 को औद्योगिक क्षेत्र नोटिफाई किया गया था। यह 19.01 हैक्टेयर में फैला था। इने सालों में यह विकसित नहीं हो पाया जिसके कारण अब इसे डिनोटिफाई (अधिसूचना रद्द) कर दिया गया है।
देवास का कालूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र डिनोटिफाई
Image Credit : X