Kamayani Express Bomb Threat: कामायनी एक्सप्रेस में बम की धमकी, खाली कराया गया रेलवे स्टेशन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Kamayani Express Bomb Threat: कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, ट्रेन के साथ-साथ बीना स्टेशन को भी खाली करा लिया गया..!!

Kamayani Express Bomb Threat: मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि बलिया से लोकमान्य तिलक जा रही 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम है। जानकारी सामने आने के बाद ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

साथ ही इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हुई। इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।

इधर, बीना स्टेशन पर पहुंची जांच टीम ट्रेन को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर खाली करा रही है। इसके बाद पूरी ट्रेन की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सागर से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया है।