कटनी डीएफओ का थ्री स्टार ऑफिस बना जिज्ञासा का केंद्र


स्टोरी हाइलाइट्स

आईएफएस एसोसिएशन व्हाट्सएप ग्रुप पर हो रही है प्रसन्नता..!!

भोपाल: कटनी डीएफओ का 3 स्टार ऑफिस संस्कारधानी से राजधानी तक ब्यूरोक्रेट में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. आईएफएस एसोसिएशन व्हाट्सएप ग्रुप में डीएफओ गौरव शर्मा की वाह-वाही हो रही है. उनके कारपोरेट कल्चर के स्टाइल पर बने ऑफिस की वन बल प्रमुख आरके गुप्ता से लेकर सभी सीनियर अफसरों ने तारीफ की है.

यहां तक कि कटनी सीईओ भी डीएफओ कार्यालय की भव्यता और सुंदरता को देखने पहुंचे थे. कटनी कलेक्टर ने भी ऑफिस देखने की उत्सुकता जाहिर की है. गुप्ता ने अपने कमेंट में कहा कि वाकई बहुत अच्छा दिखने वाला ऑफिस, जरूर आएंगे. सभी क्षेत्रों में अच्छा काम करते रहें.

कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि मात्र 17 लाख की लागत से डीएफओ, एसडीओ और कर्मचारियों के लिए ऑफिस को अत्याधुनिक और सुसज्जित कराया है. शर्मा ने यह भी बताया कि उन्हें ₹7 लाख लघु वनोपज संघ और ₹10 लाख रुपए 9545 मद की मदद से हमने वन मंडल कार्यालय और एसडीओ कार्यालय को बहुत आकर्षक बना दिया है.

पहले सारे ऑफिस स्टाफ एक हॉल में और दोनों एसडीओ डिवीजन बिल्डिंग में बैठते थे. एसडीओ के पास स्वयं का बाथरूम भी नही था. एक पुराने हॉल का पार्टीशन करके अब दोनों एसडीओ के पास स्वयं के बड़े चैंबर विथ अटैच्ड बाथरूम हैं और डिवीजन के हर एक स्टाफ को एक बड़ा कमरा मिल गया है. कटनी डीएफओ ने बजट देने के लिए लघु वनोपज संघ के रिटायर्ड अपर प्रबंध संचालक भागवत सिंह और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एचयू खान का धन्यवाद दिया है.

ऑफिस और रेस्ट हाउस को डेकोरेट करने का बढ़ी प्रतिस्पर्धा-

कटनी डीएफओ के आलीशान ऑफिस की फोटो आईएफएस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने के बाद दक्षिण बैतूल के डीएफओ कार्यालय की फोटो और बड़वाह रेस्ट हाउस की वीडियो की भी वायरल होने लगी. इस ऑफिस को भी भव्यता देने का प्रयास किया गया किंतु डीएफओ कार्यालय के मुकाबले में वाह बौना दिखाई दे रहा है.

छतरपुर सर्किल के एक डीएफओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें भी बजट दिया जाए तो वह भी अपने ऑफिस को सुसज्जित और सुव्यवस्थित कर सकते हैं. एक सेवानिवृत्त वन बल प्रमुख का कहना है कि सभी डीएफओ कार्यालय को रिनोवेट करने के लिए एक समान बजट दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ऑफिस की तरह जंगलों की सुरक्षा और संवर्धन में भी इनोवेशन होना चाहिए. वह कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. बजट के आवंटन पर टिप्पणी भी की कि अंधा बांटे रेवड़ी चीन्ह- चीन्ह कर देत.

 इनका कहना-

गौरव शर्मा डीएफओ कटनी का कहना है कि मैंने ऑफिस को आधुनिक और सुसज्जित बनाने में कोई बड़ी रकम खर्च नहीं की है. मात्र 17 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं. करप्शन नहीं हुआ बल्कि शत-प्रतिशत राशि खर्च की गई. इसके पहले मैं पन्ना में था वहां भी ऑफिस को भव्यता प्रदान की थी.