साहित्य: CORONA ने ली एक और हस्ती की जान, साहित्यकार डॉक्टर नरेंद्र कोहली का निधन


स्टोरी हाइलाइट्स

पाकिस्तान में जन्में वरिष्ठ साहित्यकार डा. नरेंद्र कोहली का शनिवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया, उन्होने 6 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली।

पाकिस्तान में जन्में वरिष्ठ साहित्यकार डा. नरेंद्र कोहली का शनिवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया, उन्होने 6 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। कोरोना से हर घंटे होने वाली मौत के आंकड़ों में अब दुर्भाग्यवश एक और नाम शामिल हो गया है। देश ने कोरोना से एक और शख्स को खो दिया है। नरेन्द्र कोहली की सांसे कोरोना की वजह से थम गई। प्रख्यात साहित्यकार नरेंद्र कोहली का जन्म छह जनवरी 1940 को सयालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। पूरे देश में ये खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुरे देश में, साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बीते कई दिनों से वे बीमार थे, कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑक्सीजन कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने आखिरकार अंतिम सांस ली, और दुनिया को अल्विदा कह चले। साहित्यकार डा. नरेंद्र कोहली पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज़े जा चुके हैं, उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक की लहर है। नरेंद्र कोहली के निधन पर गीतकार, कवि और लेखक प्रसून जोशी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कि हैं..  https://twitter.com/prasoonjoshi_/status/1383443559135596544 इसके अलावा कुमार विश्वास ने भी डॉक्टर नरेंद्र कोहली के निधन पर ट्वीट के माध्यम से दुख प्रकट किया है..  https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1383439119372546048