माधव टाईगर रिजर्व अब सीएम की सहमति से अधिसूचित होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

माधव टाईगर रिजर्व अधिसूचित होने पर यह प्रदेश का नौंवा टाईगर रिजर्व बन जायेगा..!

भोपाल। प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को टाईगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की सहमति मिलने पर जारी होगी। टाईगर रिजर्व बनाने की सारी औपचारिकतायें पूरी हो गई हैं तथा विधि विभाग ने भी इसका परिमार्जन यानि रेक्टीफिकेशन कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि माधव टाईगर रिजर्व अधिसूचित होने पर यह प्रदेश का नौंवा टाईगर रिजर्व बन जायेगा। इसका कोर क्षेत्र 375.233 वर्ग किलोमीटर होगा जोकि माधव नेशनल पार्क का हिस्सा है जबकि शिवपुरी वनमंडल का 1276.154 वर्ग किलोमीटर का हिस्सा उक्त टाईगर रिजर्व का बफर क्षेत्र होगा।

इस प्रकार कुल 1651.388 वर्ग किमी का टाईगर रिजर्व क्षेत्र होगा। कोर क्षेत्र में पांच गांव हैं जिनका विस्थापन किया जाना है जबकि बफर क्षेत्र में 13 राजस्व ग्राम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की परिधि से 10 किमी में 250 ग्राम तथा बफर क्षेत्र से 10 किमी की परिधि में 300 ग्राम पड़ते हैं।