भोपाल। राज्य के सतना में 3.002 हैक्टेयर में फैले माधवगढ़ फोर्ट, हेरिटेज होटल के लिये एकमात्र निविदा 17 मार्च 2020 को 25 लाख 1 हजार 101 रुपये में मेसर्स अष्ट विनायक सिलिकान प्रालि सतना के नाम स्वीकृत की गई है जबकि इसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है। निविदा नियमानुसार पारदर्शी तरीके से आमंत्रित निविदा के सफल ठेकेदार को स्वीकृत की गई है।
पर्यटन नीति के तहत निविदा में आफसेट मूल्य एक लाख रुपये रखा गया था। पूर्व में दिनांक 12 मई 2016 को आमंत्रित निविदा में 2 निविदा प्राप्त हुई थी और उच्चतम निविदा 3 करोड़ 90 लाख रुपये थी परन्तु प्रीमीयम जमा न होने से निविदा निरस्त की गई थी।
नये ठेकेदार मेसर्स अष्ट विनायक सिलिकान प्रालि सतना को 1 सितम्बर 2021 को उक्त फोर्ट 90 साल की लीज पर दिया गया है तथा इसका वार्षिक प्रीमीयम 25 हजार 12 रुपये प्लस जीएसटी है। नवीन निविदा में 3 करोड़ 65 लाख रुपये ही हानि के लिये पर्यटन आयुक्त दोषी नहीं हैं क्योंकि नियमानुसार निविदा स्वीकृत की गई है, इसलिये किसी भी प्रकार की क्षति का प्रश्न नहीं उठता है।
अनुबंध अनुसार कब्जा प्राप्ति के दिनांक से 5 वर्ष में हेरीटेज होटल बनाने का कार्य पूर्ण करना है और वर्तमान में कार्य प्रगति पर है।