भोपाल: प्रदेश के सीहोर वनमंडल में आने वाले कोलार डेम के पास वीरपुर रेंज की सबरेंज लोहापठार के मगरपाट वन ग्राम में ईको पर्यटन केंद्र बनाने की राज्य शासन से मंजूरी नहीं मिली है। यह वनग्राम कोलार जलाशय के बैक वाटर के पास स्थित है तथा यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।
दरअसल राज्य के वन विभाग के अंतर्गत गठित एमपी ईको टूरिज्म बोर्ड ने मगरपाट की प्राकृतिक खबूसूरती देख यहां ईको पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया था और करीब दो करोड़ रुपये की लागत से पर्यटक आवास आदि बनाने की योजना प्रस्तावित की थी। परन्तु चूंकि कोलार डेम के बिलकुल समीप दो आलीशान रिसोर्ट हैं जिनमें एक पूर्व मुख्य सचिव का भी है, इसलिये यहां ईको पर्यटन केंद्र बनाने की स्वीकृति नहीं दी गई है।