Maharashtra New CM Final Update: महाराष्ट्र सीएम के नाम पर लगी मुहर, देवेंद्र फड़णवीस के सर सजेगा ताज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Maharashtra New CM Final Update: फड़णवीस चुने गए बीजेपी विधायक नेता, महायुति विधायकों की जल्द होगी बैठक, फिर पेश किया जाएगा सरकार बनाने का दावा..!

Maharashtra New CM Final Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद बीजेपी विधायक दल ने देवेंद्र फड़णवीस को अपना नेता चुन लिया है। चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार फड़णवीस ने नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने फड़णवीस के नाम का समर्थन किया।

अब बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर महायुति विधायकों की बैठक में सभी की सहमति के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे। महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय किया है। बीजेपी के 19, एनसीपी के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं

ये शिवसेना नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

एकनाथ शिंदे
दीपक केसरकर
उदय सामंथा
शम्भुराज देसाई
गुलाबराव पाटिल

NCP के ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

अजित पवार
धनंजय मुंडे
छगन भुजबल
हसन मुश्रीफ
दिलीप वाल्से पाटिल
अदिति तटकरे
धर्मराव बाबा अत्राम

मंत्रिपद की लिस्ट में भाजपा के इन नेताओं का नाम

देवेंद्र फडणवीस
चन्द्रशेखर बावनकुले
चंद्रकांत पाटिल
पंकजा मुंडे
गिरीश महाजन
आशीष शेलार
रवीन्द्र चव्हाण
अतुल बचाओ
सुधीर मुनगंटीवार
नितेश राणे
गणेश नाइक
मंगल प्रभात लोढ़ा
राहुल नार्वेकर
अतुल भातखलकर
शिवेंद्रराज भोसले
गोपीचंद पडलकर
माधुरी मिसाल
राधाकृष्ण विखे पाटिल
जयकुमार रावल

31 महायुति नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति यानी बीजेपी-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार को 230 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से देवेन्द्र फड़नवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे।