Maharashtra News: मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल...जानिए क्यो?


Image Credit : X

इसे कहते हैं, आसमान से गिरे और खजूर पर अटके। कुछ ऐसा ही नज़ारा मुंबई से सामने आया है।

दरअसल महाराष्ट्र में अजित पवार ग्रुप के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। नरहरि ज़िरवाल कूदने के बाद सुरक्षा जाल में फंस गए। इतना ही नहीं जिरवल के बाद कई अन्य आदिवासी विधायक भी कूद पड़े।

हालांकि, नीचे सुरक्षा जाल लगा होने की वजह से सभी की जान गई। दरअसल महाराष्ट्र के आदिवासी समुदाय के विधायक मंत्रालय में आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच विधायक मंत्रालय की तीसरी मंज़िल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। जिससे वे दूसरी मंजिल पर लगे सुरक्षा जाल पर गिरे। इसके बाद पुलिस ने विधायकों को सुरक्षा घेरे से बाहर निकाला।

जिरवाल एसटी कोटा के माध्यम से धनगर समुदाय को आरक्षण देने का विरोध कर रहे थे। नरहरि ज़िरवाल महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्य हैं। वह धनगर समुदाय को एसटी का दर्जा देने के एकनाथ शिंदे सरकार के फैसले के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

धनागर समाज की आदिवासी कोटे में घुसपैठ को रोकने के लिए नरहरि ज़िरवाल सख्त रुख अपना रहे हैं। विधायक इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि धनगर समाज को आदिवासी कोटा और पेसा कानून के तहत नौकरियों की भर्ती में आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।