भोपाल। वन विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, मैहर सीमेंट कंपनी द्वारा 25.583 हैक्टेयर वन भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया है, जिसके नियमितीकरण हेतु नये मालिक अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा केंद्र सरकार के परिवेश पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया है।
राज्य मंत्री ने बताया कि मैहर जिले में मैहर सीमेंट सरलानगर ने वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 636, 637 एवं 653 सहित अन्य वन कक्ष क्रमांकों में कुल 163 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि पर चूना खनिज उत्खनन नहीं किया है बल्कि केंद्र से इसकी स्वीकृति प्राप्त है।
इसी प्रकार, मैहर में मेसर्स रिलायंस सीमेंटेशन प्रालि एवं मेसर्स जयप्रकाश एसोसियेट्स लिमि द्वारा भी केंद्र की स्वीकृत से वन भूमि पर चूने का उत्खनन किया जा रहा है जबकि मेसर्स जीवन लाईम केमिकल्स प्रालि कटनी द्वारा बाक्साईट का उत्खनन भी केंद्र की स्वीकृति से ही किया जा रहा है। सतना वनमंडल में भी चूना एवं अन्य खनिजों का उत्खनन केंद्र की स्वीकृति से ही किया जा रहा है।