हनुमान की एक्टिंग कर रहा युवक अचानक गिरा, हार्ट अटैक से मौत 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी की घटना, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में गणेशोत्सव में हनुमान के किरदार की एक्टिंग कर रहे एक युवक की मौत हो गई। वह एक भजन पर नृत्य करने के दौरान अचानक पंडाल में ही गिर गया। जब कई मिनट बाद भी युवक नहीं उठा तो लोग स्टेज पर पहुंचे। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना शनिवार रात की है। 35 वर्षीय मृतक रवि शर्मा करीब 15 साल से रवि शर्मा रामलीला और अन्य उत्सवों में हनुमान का रोल निभा रहा था। रवि को किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी। डॉक्टर्स के मुताबिक रवि की मौत हार्टअटैक से हुई। 

वीडियो  में रवि को घबराहट होती साफ़ नजर आ रही है। इस दौरान वह हाथ को मुंह में लगाता है। तभी वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है। हालांकि पंडाल में मौजूद लोग यही समझते रहे की रवि एक्टिंग कर रहा है। जब रवि उठा ही नहीं तो लोग स्टेज पर पहुंचे और रवि की हालत देख उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।