भोपाल: पुलिस द्वारा कोर्ट में चिकित्सकीय दस्तावेज एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब टाईप्ड फार्म में जमा होंगे। इसके निर्देश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी किये हैं। ये निर्देश जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी किये गये हैं। पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि चिकित्सकीय दस्तावेज एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट टाईप्ड फार्म में प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं।
हाईकोर्ट ने इस पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये कहा है। इसलिये टार्ठप्ड फार्म में इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाये और इस निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाये। स्वास्थ्य विभाग भी अपने सभी जिला असप्तालों के सीएमएचओ को इस संबंध में निर्देश कर चुका है।