लोकायुक्त प्रकरण दर्ज होने पर खनिज अधिकारी का तबादला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सक्सेना का तबादला गुना से रीवा स्थित क्षेत्रीय खनिज कार्यालय में कर दिया है..!!

भोपाल: राज्य शासन ने गुना जिले के सहायक खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना के खिलाफ लोकायुक्त की संभागीय इकाई ग्वालियर द्वारा भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज होने के कारण उसका तबादला गुना से रीवा स्थित क्षेत्रीय खनिज कार्यालय में कर दिया है।