विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़. पुलिस ने कहा आरोपी को जल्द करेंगे गिरफ्तार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मेरे कटनी, जबलपुर सहित भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी..!!

भोपाल: कटनी जिले से विधायक की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला समाने आया है जहां विजयराघवगढ़ संजय पाठक के आधार कार्ड के एड्रेस बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है। जानकारी लगते ही विधायक ने प्रकरण की सूचना कलेक्टर दिलीप कुमार से लेकर एसपी अभिजीत रंजन को देते हुए शिकायत सौंपी है। 

विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि मेरे कटनी, जबलपुर सहित भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी। वही अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका कोई दुरुपयोग किया जा सकता है लेकिन कटनी पुलिस का धन्यवाद जिन्होंने पता लगा लिया है कि दिल्ली के व्यक्तियों द्वारा पूरे कारनामे को अंजाम दिया है लेकिन मैं एसपी कटनी से निवेदन करूंगा कि मेरे आधार कार्ड में डाले फर्जी एड्रेस पर जाकर जांच करे। 

वही अब मैं घर के बाकी सदस्यों के आधार कार्ड भी जांच करवा रहा हूं ताकि पता चल सके कि कही उनके आधार कार्ड के साथ कोई बदलाव नहीं किया हो। पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से मिली शिकायत पर आधार कार्ड में बदलाव करने वाले को पता लगाया जा रहा हैं।